Indian Prime Minister Narendra Modi delivers the inaugural speech during an event to mark the national Panchayati Raj or village civil council day, in New Delhi, India, Friday, April 24, 2015. Modi on Friday urged Panchayat members to work with a five-year vision with concrete development plans to bring about positive changes in their village and also emphasized on the need for education, according to local reports. (AP Photo/Manish Swarup)दिल्ली में दलालों के लिए कोई जगह नही: मोदी
नगला चंद्रभान,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के गांव नगला चंद्रभान में आयोजित जनकल्याण रैली को सम्बोधित करते हुये पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि पहले केंद्र से एक रुपया राज्य तक जाते-जाते कुछ पैसे ही रह जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। मोदी ने कहा कि अब दिल्ली के गलियारों में दलालों के लिए कोई जगह नहीं बची है और इस सरकार को लेकर जनता के बीच एक विश्वास पैदा हुआ है।उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में भाजपा की सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन और प्रशासन देश की जनता को दिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब दिल्ली से चला एक एक पैसा राज्य तक पहुंचता है। कांग्रेस शासन का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि पिछले साठ वर्षो में तीन लाख किसानों ने आत्महत्याएं की हैं।
अपनी सरकार के कामों का जिक्र करते हुए कहा कि अब सिलेंडर सब्सिडी का पैसा सीधे खाते में पहुंचता है। भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं रही है। केंद्र सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है जिससे केंद्र से चला पूरा पैसा राज्य तक पूरा पहुंचता है।
उन्होंने लोगों से पूछा कि भाजपा सरकार बनने के बाद बुरे दिन गए या नहीं। उन्होंने कहा कि अब जिनके बुरे दिन आए हैं वह चीख रहे हैं और चिल्ला रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जिनके बुरे दिन अब आए हैं उनके अच्छे दिन आने की अब कोई गारंटी नहीं है।
यूपीए सरकार पर सवाल उठाते हुए मोदी ने अपने संबोधन में यूपीए को घोटालों की सरकार बताया। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष के दौरान भारत की धाक पूरी दुनिया में बढ़ी है। देश में घोटालों की सरकार का खात्मा हुआ है और भ्रष्टाचार में गिरावट आयी है।
उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष के शासनकाल में किसी तरह के घोटाले की खबर किसी ने नहीं सुनी होगी। जबकि यूपीए सरकार में यह बेहद आम बात थी। उन्होंने देश की राजनीति में बदलाव लाने के लिए लोगों का शुक्रिया भी अदा किया।
मोदी ने कांग्रेस को परिवारवाद की राजनीति करने वाली पार्टी बताते हुए कहा कि देश की जनता ने भाजपा को पूर्ण बहुमत दिलाकर परिवारवाद की राजनीति को जड़ से उखाड़ फेंका।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में इस रैली का आयोजन किया गया है। भाजपा ने इसको जनकल्याण पर्व का नाम दिया है। इसकी शुरुआत आज से हो रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *