Home राजनीति अगले दो सालों में 50 करोड़ इंटरनेट उपयोगकर्ता भारत में होंगे: रविशंकर...

अगले दो सालों में 50 करोड़ इंटरनेट उपयोगकर्ता भारत में होंगे: रविशंकर प्रसाद

अगले दो सालों में 50 करोड़ इंटरनेट उपयोगकर्ता भारत में होंगे: रविशंकर प्रसाद
नई दिल्ली,।आगामी दो सालों में भारत की आधी जनसंख्या इंटरनेट इस्तेमाल करेगी। यह बात संचार एवं सूचना प्रौद्योगि‍की मंत्री रवि‍शंकर प्रसाद ने आज नेशनल फाइबर नेटवर्क प्रोजेक्ट की प्रगति पर आईटी राज्य मंत्रियो और अन्य राज्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कही। प्रसाद ने कहा कि‍वर्तमान में 30 करोड़ इंटरनेट उपयोगकत्र्ता है और अगले दो साल में 50 करोड़ हो जाएंगे। रविशंकर प्रसाद ने देश के भीतर इंटरनेट की ग्रोथ को रेखांकि‍त कि‍या और कहा कि‍ ब्रॉडबैंड पद्धति‍ को देश में कायम रखने की जरूरत है । उन्‍होंने देश में ई-कॉमर्स की ग्रोथ के बारे में भी बात कही । श्री प्रसाद ने कहा कि‍40 प्रतिशत से ज्‍यादा ट्रेन टि‍कट ई-टि‍कट हैं और 60 प्रतिशत से ज्‍यादा फ्लाइट टि‍कट्स भी ऑनलाइन खरीदी जा रही हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि‍पि‍छले पांच माह में ई-कॉमर्स के जरि‍ए डाक वि‍भाग ने 5 अरब रुपए का कारोबार कि‍या है ।
सूचना प्रौदृयोगिकी सचिव आर.एस.शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना डिजिटल इंडिया इंडिया के लिए सभी राज्‍यों और गांवों को डि‍जि‍टल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर का प्रावधान सबसे जरूरी है। इसके जरि‍ए देश के कोने-कोने तक मोबाइल और ब्रॉडबैंड कनेक्‍टि‍वि‍टी पहुंचाई जा सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Exit mobile version