
राजस्थान सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर प्रदेश के पाली, सिरोही, जालौर, बाडमेर और जोधपुर जिलों के 1,290 ग्रामों को अभावग्रस्त घोषित किया है।
अधिसूचना के अनुसार जिलाधिकारियों से प्राप्त खरीफ फसल-2017 के खराब होने की विशेष गिरदावारी रिपोर्ट के आधार पर पाली के 509, सिरोही के 508, जालौर के 494, बाडमेर के 231 एवं जोधपुर के चार गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया है।
अधिसूचना के अनुसार जिलाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर पाली जिले के पूर्व में घोषित किये गये 621 अभावग्रस्त गांवों में से 112 गांवों को नयी सूची से हटा दिया गया है।
( Source – PTI )