नई दिल्ली : बुल्गारिया के दौरे पर गए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को 133वें एकीकरण दिवस पर बुल्गारिया के लोगों को बधाई दी। राष्ट्रपति ने एक ट्वीट में कहा, “बुल्गारिया के एकीकरण दिवस के अवसर पर अच्छे और मेहमाननवाज बुल्गेरिया के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे सोफिया में इस पल को साझा करने की खुशी है।”राष्ट्रपति कोविंद साइप्रस से मंगलवार को यहां पहुंचे। राष्ट्रपति अपने यूरोप के तीन राष्ट्रों के दौरे के दूसरे चरण में यहां पहुंचे हैं। यह बीते 15 सालों में भारतीय राष्ट्रपति की पहली बुल्गारिया यात्रा है। 6 सितंबर 1885 को पूर्वी रुमेलिया के साथ बुल्गारिया का एकीकरण हुआ था।