sepp blatterब्लाटर के इस्तीफे के बाद फीफा के नए अध्यक्ष को लेकर माथापच्ची शुरु
ज्यूरिख,। अन्तर्राष्ट्रीय फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) के अध्यक्ष पद से सैप ब्लाटर ने बुधवार को आश्चर्यजनक तरीके से इस्तीफा दे दिया । इसके बाद स्कैंडल में फंसे फीफा की छवि को सुधारने के लक्ष्य के साथ इस संगठन के अध्यक्ष पद के लिए नये सिरे से मंथन का दौड़ शुरू हो गया है ।
द यूनियन आफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशंस (यूइएफए) अध्यक्ष माइकल प्लाटिनी और राजकुमार अली बिल अल हुसैन और पुर्तगाल के लुइस फिगो का नाम इस पद के दावेदारों में लिया जा रहा है। अली बिल अल हुसैन ने पिछले शुक्रवार को ब्लाटर को इस पद के लिए चुनौती दी थी। हालांकि अब तक किसी ने इस संबंध में औपचारिक घोषणा नहीं की है। घूस लेने से जुड़े स्कैंडल को लेकर फीफा को निशाना बनाये जाने के बीच 79 वर्षीय ब्लाटर के इस्तीफे के ठीक बाद फीफा के एक कार्यकारी सदस्य ने कहा ‘‘इस पद के लिए नई होड़ शुरू होगी। समय पर चुनाव होंगे ।’’
फुटबॉल खिलाड़ी से नेता बने फ्रांस के प्लाटिनी इस दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं। उन्होंने 1998 में विश्वकप का सफल आयोजन कर अपनी प्रशासनिक क्षमता से सबको अवगत कराया था। वे यूएएफए का वर्ष 2007 से नेतृत्व कर रहे हैं। प्लाटिनी ने शुक्रवार को ब्लाटर के खिलाफ नहीं लड़ने का फैसला किया था लेकिन उन्होंने 2019 में इस पद के लिए प्रयास करने से भी इंकार नहीं किया था ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *