दोहा/नई दिल्ली,। फीफा अध्यक्ष पद से सैप ब्लाटर के इस्तीफे के बाद वर्ष 2022 में होने वाली कतर विश्व कप के आयोजकों ने कहा है कि फीफा में चल रही घटनाओं से इसकी तैयारियों पर किसी भी प्रकार का असर नहीं होगा ।विश्व कप के आयोजकों ने बयान जारी करते हुए कहा है कि फीफा की हाल की घटनाओं का 2022 के फीफा विश्व कप की तैयारियों पर किसी प्रकार का असर नहीं होगा ।’’ आयोजकों ने दावा किया है कि इस विश्व कप तैयारियों का काम अपने समय सीमा से भी आगे चल रहा है । विश्व कप में प्रयोग में लाये जाने वाले पांच स्टेडियमों का काम पहले ही शुरू हो चुका है कतर विश्व कप के आयोजन पर उठ रहे सवालों और आलोचनाओं पर आयोजकों ने कहा,‘‘ कतर की उस दिन से ही आलोचना की जा रही है , जब से उसे इसकी मेजबानी का अधिकार मिला है, लेकिन हम इसका सफल आयोजन करके इस क्षेत्र को पहली बार मिली मेजबानी को सही साबित करना चाहते हैं । गौरतलब है कि वर्ष 2010 में ही रूस को 2018 और कतर को 2022 फीफा विश्व कप की मेजबानी मिलने पर बेहद विवाद हुआ था। वहीं ब्लाटर के अचानक इस्तीफे और अमेरिका तथा स्विस अधिकारियों द्वारा 2022 विश्व कप मेजबानी दिये जाने की प्रक्रिया की जांच के बाद से कतर की मेजबानी वापस लिये जाने तक की मांग उठने लगी । इंग्लैंड फुटबाल के प्रमुख ग्रेग डाइके ने यहां तक कहा है कि फीफा पर 17 सालों तक राज करने वाले ब्लाटर के इस्तीफे के बाद कतर को नर्वस हो जाना चाहिये ।