नई दिल्ली,। राजधानी में पानी, बिजली तथा नगर निगम के कर्मचारियों को वेतन ना दिए जाने के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को जमकर प्रर्दशन किया। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार और केंद्र मे मोदी सरकार को पूरी तरह विफल बताते हुए अजय माकन की अध्यक्षता में कांग्रेस ने जमकर दोनो सरकारों को कोसा।पानी की किल्लत को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदर्शन के ठीक एक दिन बाद कांग्रेस भी सड़क पर उतरी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन में शरीक हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने कहा, “ आप सरकार जनता के हितों में कार्य नहीं कर रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आप के नेताओं ने बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन जमीनी स्तर पर भी कुछ नजर नहीं आ रहा है ”।
बता दें की बढ़ती गर्मी के चलते दिल्ली के लोगो को बिजली और पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है तथा मार्च के बाद से ही नगर निगम के कर्मचारियों को वेतन नही मिल रहा है। आप सरकार यह कहकर अपना पल्ला झाड रही है कि नगर निगम केंद्र सरकार के अर्तंगत है और केंद्र ने नगर निगम के हिस्से की धन राशि नही दि है इसलिए सबके वेतन रूके हुए है।