Old Montreal from Notre-Dame-de Bonsecours Chapel at Sunrise, Montreal, Quebec‘आईसीसीसी वार्षिक पुरस्कार 2015’ से सम्मानित भारतीय मूल के 11 कनाडियाई लोग
टोरंटो,। अर्थव्यवस्था में योगदान देने, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और उद्योग जगत में उनकी उपलब्धियों के लिए भारतीय मूल के 11 कनाडियाई लोगों को ‘इंडो कनाडा चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसीसी) वार्षिक पुरस्कार 2015’ से सम्मानित किया गया है।कनाडियन इंपीरियल बैंक ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष अविनाश मेहरा इन 11 विजेताओं में से एक हैं। पुरस्कार प्राप्त करने वाले अन्य लोगों में निशा अग्निहोत्री, प्रशांत पाठक, नीरू गुप्ता, मंजुल भार्गव, हरगुरदीप सिंह, अविश सूद, राजीव मनुचा, असीम घोष, जग परमार और वैंकटेश मन्नार शामिल हैं।प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर, गवर्नर जनरल डेविड जॉन्स्टन, ओंटारियो प्रमुख कैथलीन वायने और कनाडा में भारत के उच्चायुक्त विष्णु प्रकाश ने इन लोगों को दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत करने के लिए मुबारकबाद दी।भारत और कनाडा के बीच द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देते हुए उत्कृष्ट योगदान देने के लिए मार्खम के मेयर फ्रैंक स्कैरपिटी को ‘प्रेजीडेंट्स अवॉर्ड 2015’ से नवाजा गया। प्रत्येक पुरस्कार के तहत एक ट्रॉफी और प्रशस्तिपत्र दिया गया था। ये पुरस्कार टोरंटो के मेयर जॉन टौरी और इंडो-कनाडा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डी पी जैन ने दिए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *