इस्लामाबाद,। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर स्थित गिलगित-बालतिस्तान विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान शुरू हो गया है। इन चुनावों में विधानसभा के 24 सदस्यों के निर्वाचन के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। भारत इन क्षेत्रों पर जबरन और अवैध कब्जों का प्रयास कहकर इन चुनावों की आलोचना की है। यह ताजा जानकारी एक मीडिया रपट से मिली।रपट के मुताबिक, पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने सभी निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जबकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) 22 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। चुनाव में हिस्सा लेने वाली अन्य पार्टियों में मजिलस वाहदत-ए-मुस्लिमीन (एमडब्ल्यूएम), ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एपीएमएल), जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फज्ल (जेयूआई-एफ), पाकिस्तान अवामी तहरीक (पीएटी) और जमात-ए-इस्लामी (जेआई) शामिल हैं।
इन चुनावों में लगभग 60 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जबकि तीन टेक्नोक्रेट और पांच महिलाओं सहित आठ सदस्यों को अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित किया जाएगा। लगभग 467 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। क्षेत्र के सात जिलों के मतदान केंद्रों पर सेना की देखरेख में चुनावी सामग्री स्थानांतरित की गई।पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग (ईसीपी) और नागरिक प्रशासन के आग्रह पर सैनिकों की तैनाती की गई। कानून-व्यवस्था नियंत्रित करने के लिए सैन्य अधिकारियों को विशेष न्यायिक शक्तियां दी गई। इन चुनावों में कई स्वतंत्र उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर स्थित गिलगित-बालतिस्तान क्षेत्रों पर जबरन और अवैध कब्जों का प्रयास कहकर इन चुनावों की आलोचना की है।