नई दिल्ली: देश के सबसे संवेदनशील राज्य जम्मू कश्मीर में छह महीने के भीतर चुनाव होने है। इस बात की घोषणा चुनाव आयोग ने गुरुवार की है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ पी रावत ने कहा कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव मई से पहले करवाए जाने चाहिए।यह संसदीय चुनाव से भी पहले हो सकते हैं।कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अनुसार सदन को भंग किए जाने के छह माह की सीमा के भीतर चुनाव करवा लिये जाने चाहिए। इसलिए यह अवधि मई 2019 आती है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आयोग सभी पहलुओं पर विचार कर चुनाव तारीकों की घोषणा करेगा।