राजनीति

राष्‍ट्रपति ने फिलीपीन्‍स की स्‍वतंत्रता की 117वीं वर्षगांठ पर दी बधाई

philippine-independence-dayराष्‍ट्रपति ने फिलीपीन्‍स की स्‍वतंत्रता की 117वीं वर्षगांठ पर दी बधाई
नई दिल्ली,। राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने फिलीपीन्‍स की स्‍वतंत्रता की घोषणा की 117वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्‍या पर फिलीपीन्‍स सरकार और वहां की जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने फिलीपीन्‍स गणराज्‍य के राष्‍ट्रपति श्री बेनिग्‍नो एस.एक्विनो को अपने संदेश में कहा ”भारत सरकार, भारतीयों और मेरी ओर से फिलीपीन्‍स की स्‍वतंत्रता की घोषणा की 117वीं वर्षगांठ के अवसर पर फिलीपीन्‍स सरकार और वहां के लोगों को ढेरों शुभकामनाएं”।उन्‍होंने कहा कि भारत इस बात से काफी प्रसन्‍न है कि फिलीपीन्‍स हमारी ”एक्‍ट ईस्‍ट” नीति में एक अहम भागीदार है और आर्थिक, रक्षा-सुरक्षा तथा सांस्‍कृतिक क्षेत्र में हमारा घनिष्‍ठ सहयोग आपसी विश्‍वास और समझ को दर्शाता है। आपके साथ कार्य करने को मैं काफी आशान्वित हूं और मुझे पूरा विश्‍वास है कि आने वाले वर्षों में हमारे द्विपक्षीय संबंध और भी मजबूत होंगे।राष्‍ट्रपति ने फिलीपीन्‍स के राष्‍ट्रप‍ति को उनके स्‍वास्‍थ्‍य, समृद्धि तथा वहां की जनता को निरंतर प्रगति और उन्‍नति की भी शुभकामनाएं दीं हैं।