राजनीति

राष्‍ट्रपति ने रूस दिवस पर दी बधाई

19175राष्‍ट्रपति ने रूस दिवस पर दी बधाई
नई दिल्ली,। राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रूस दिवस की पूर्व संध्‍या पर रूस महासंघ की सरकार और वहां की जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रूसी राष्‍ट्रपति श्री व्‍लादिमिर वी पुतिन को अपने संदेश में कहा ”भारत सरकार, भारतीयों और मेरी ओर से रूस दिवस के मौके पर रूस सरकार और वहां के लोगों को ढेरों शुभकामनाएं”। उन्‍होंने कहा ”महान देशभक्ति युद्ध की जीत की 70वीं वर्षगांठ की स्‍मृति में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का सम्‍मान मुझे प्राप्‍त हुआ था और इस दौरान आपके साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर विभिन्‍न क्षेत्रों में व्‍यापक विचार-विमर्श करने का अवसर मिला। उस यात्रा के दौरान मुझे और मेरे साथ गए प्रतिनिधिमंडल का जिस गर्मजोशी के साथ स्‍वागत किया गया मैं उसके प्रति अपनी ओर से हार्दिक आभार व्‍यक्‍त करना चाहूंगा।” राष्‍ट्रपति ने रूस के राष्‍ट्रप‍ति को उनके स्‍वास्‍थ्‍य, समृद्धि तथा वहां की जनता को निरंतर प्रगति और उन्‍नति की भी शुभकामनाएं दीं हैं।