
एच1एन1 इंफ्लुएंजा के कारण पिछले चार महीनों में केरल में 40 लोगों की मौत हो गयी।
स्वास्थ्य मंत्री के के शैलेजा ने आज बताया कि इस साल जनवरी से 2,349 लोगों में एच1एन1 की जांच की गयी जिनमें से करीब 500 लोगों को इससे ग्रस्त पाया गया। अब तक 40 लोगों की मौत हो गयी है।
मंत्री ने राज्य में एच1एन1 सहित विभिन्न प्रकारों के बुखार के प्रसार को लेकर चर्चा की मांग पर एक प्रस्ताव के जवाब में विधानसभा में यह बात कही।
उन्होंने बताया कि सरकार विभिन्न प्रकार के बुखार के प्रसार को रोकने के लिए सभी उपाय कर रही है। सभी सरकारी अस्पतालों में दवाएं उपलब्ध है।
मंत्री ने बताया कि एच1एन1 से मरने वाले व्यक्ति अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे।
उन्होंने बताया कि दक्षिण भारत में एच1एन1 के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है।
प्रस्ताव के लिए नोटिस की मांग करते हुये वी एस शिवकुमार :कांग्रेस: ने आरोप लगाया था कि सरकार एच1एन1 और डेंगू के प्रसार और स्थिति से निपटने में असफल रही है।
( Source – PTI )