निफ्ट में आरक्षित वर्ग के 419 पद रिक्त
निफ्ट में आरक्षित वर्ग के 419 पद रिक्त

केंद्र सरकार ने आज बताया कि देश के प्रमुख फैशन तकनीक संस्थान निफ्ट में आरक्षित श्रेणी में 419 पद खाली पड़े हैं और निफ्ट द्वारा रिक्त आरक्षित पदों को भरने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

वस्त्र राज्य मंत्री अजय टम्टा ने लोकसभा में सदस्यों के सवालों के लिखित जवाब में बताया कि राष्ट्रीय फैशन टेक्नालोजी संस्थान : निफ्ट : के विभिन्न केंद्रों में अनुसूचित जाति के 83, अनुसूचित जनजाति के 79 और अन्य पिछड़ा वर्ग के 257 पद खाली पड़े हैं।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार कुल मिलाकर आरक्षित श्रेणी के 419 पद रिक्त हैं।

टम्टा ने बताया कि इन्हीं तीनों श्रेणियों में क्रमश: 178, 48 और 218 कर्मचारी निफ्ट के विभिन्न केंद्रों में कार्यरत हैं।

मंत्री ने बताया कि संवर्ग ढांचे की समीक्षा करने के बाद निफ्ट द्वारा रिक्त आरक्षित पदों को भरने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *