
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में चपरा थानाक्षेत्र के एक इलाके में सीमा सुरक्षा बल :बीएसएफ: के जवानों को एक बस से 88200 डॉलर नकद मिला।
एक अधिकारी ने आज बताया कि कल एक गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ के जवानों ने बस को पकड़ा और उससे करीब 57 लाख रुपये नकद बरामद किया जो एक लावारिस बैग में रखा था। यह रकम 100-100 डॉलर के नोटों की सूरत में थी।
उन्होंने बताया कि जब्त नोट तेहट्टा के सीमाशुल्क अधीक्षक शेखर कुमार दास को सौंप दिये गये हैं। सात लोग पूछताछ के लिए हिरासत में लिये गये हैं।
( Source – PTI )