
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी :एनसीपी: के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अजरुन तुलसीराम पवार का आज यहां लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।
राकांपा के सूत्रों ने बताया कि बांबे हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था, जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली। वह 80 वर्ष के थे।
अजरुन तुलसीराम ने कई सालों तक नासिक जिले में अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र कालवन का प्रतिनिधित्व किया। हालांकि 2014 के विधानसभा चुनाव में उनकी हार हो गयी।
वह 1999 में कांग्रेस-राकांपा की विलासराव देशमुख सरकार में राज्य के आदिवासी कल्याण मंत्री रहे।
राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार आज बांबे हॉस्पिटल पहुंचे और दिवंगत नेता को अंतिम श्रद्वांजलि दी।
सूत्रों ने बताया कि दिवंगत नेता का पार्थिव शरीर कल अंतिम संस्कार के लिये नासिक ले जाया जाएगा।
( Source – PTI )