
आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाये जाने का विरोध करते हुये कहा है कि अगर प्रस्तावित किराया बढ़ोतरी नहीं रोकी गयी तो पार्टी आंदोलन करेगी। पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने आज संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली मेट्रो का पिछले 6 महीनों में यह दूसरी बार किराया बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी डीएमआरसी की इस पहल को खारिज करती है।
राय ने कहा कि अगर इस बढ़ोतरी को तुरंत प्रभाव से वापस नहीं लिया गया तो आप इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाकर इसके विरोध में आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि पिछले साल मेट्रो के किराया बढ़ोतरी से जुड़ी समिति की बैठक में भी दिल्ली सरकार ने किराया बढ़ोतरी का विरोध किया था।
राय ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेट्रो प्रबंधन को इस साल फिर प्रस्तावित किराया बढ़ोतरी को रोकने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किराया बढ़ाये जाने से मेट्रो के यात्री फिर निजी वाहनों का इस्तेमाल करने लगेंगे इससे न सिर्फ मेट्रो का आर्थिक नुकसान बढ़ेगा बल्कि दिल्ली के पर्यावरण के लिये भी यह नुकसानदायक साबित होगा।
( Source – PTI )