
भोपाल के सप्रे संग्रहालय के संस्थापक पद्मश्री से सम्मािनत विजयदत्त श्रीधर को कल राजधानी के गांधी शांति प्रतिष्ठान के सभागार में आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की स्मृति में पुरस्कार दिया जाएगा।
राइटर्स एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन, दिल्ली और आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति, रायबरेली के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार आयोजित हो रहे इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय हिन्दी संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. कमल किशोर गोयनका भाग होंगे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि समारोह में मामा बालेश्वर स्मृति पुरस्कार हापुड़ के सामाजिक कार्यकर्ता कर्मवीर, अनुपम मिश्र स्मृति पर्यावरण पुरस्कार दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार पंकज चतुर्वेदी, रमई काका स्मृति पुरस्कार लोक कवि आचार्य सूर्य प्रसाद शर्मा निशिहर को दिया जाएगा।
आचार्य द्विवेदी समिति के अध्यक्ष विनोद शुक्ल ने बताया कि कार्यक्रम में अरविंद घोष स्मृति पुरस्कार वरिष्ठ पत्रकार संजय सिंह, देवेंद्र उपाध्याय स्मृति पुरस्कार वरिष्ठ पत्रकार विवेक शुक्ल और महिला पत्रकार कंचना स्मृति पुरस्कार सुश्री प्रतिभा ज्योति को दिया जा रहा है।
( Source – PTI )