
सरकार ने आज कहा कि विगत कुछ वषो’ में 45 अधिकारियों पर कार्रवाई की गई जिनमें 10 को बख्रास्त किया गया।
लोकसभा सदस्य जोस के. मणि की ओर से पूछे गए प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने कहा, ‘‘पिछले तीन वषो’ और चालू वित्त वर्ष :21 मार्च, 2017 तक: में समूह ‘क’ के 10 अधिकारियों को बख्रास्त किया गया और 35 पर जुर्माना लगाया गया।’’ सदस्य ने सवाल किया था कि गत तीन वषो’ में कितने अधिकारियों को बख्रास्त या दंडित किया गया? एक अन्य सवाल के जवाब में गंगवार ने कहा, ‘‘जिन मामलों में आकलन का काम चल रहा है उनमें राजस्व के हित सुरक्षित करने के लिए आयकर अधिनियम की धारा 281बी के तहत अंतरिम तौर पर संपत्ति कुर्क करने का प्रावधान है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसी प्रकार तलाशी वाले मामलों में राजस्व के हित को सुरक्षित रखने और वसूली सुनिश्चित करने के लिए वित्त विधेयक, 2017 के माध्यम से अधिनियम की धारा 132 में संशोधन किए जाने का प्रस्ताव किया गया है।’’
( Source – PTI )