
दक्षिण कश्मीर के हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा की यात्रा भारी बारिश के चलते पहलगाम, बालटाल दोनों ही मार्गो पर आज निलंबित किए जाने के कुछ घंटों बाद एक बार फिर बहाल कर दी गई।
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी ने Þपीटीआई भाषा Þ को बताया, Þ Þमौसम में सुधार के मद्देनजर दोनों मार्गो पर यात्रा एकबार फिर बहाल कर दी गई है। Þ Þ अधिकारियों ने आज सुबह भारी बारिश के चलते 3880 मीटर की उंचाई पर स्थित गुफा के लिए आगे बढ़ रही यात्रा निलंबित कर दी थी।
इस बीच जम्मू-कश्मीर राजमार्ग पर कुछ जगहों पर भूस्खलन होने के कारण रास्ता अवरूद्ध होने के चलते जम्मू आधार शिविर से श्रद्धालुओं को घाटी की ओर जाने से रोक दिया गया।
अधिकारी ने कहा, Þ Þ बालटाल और नुनवान आधार शिविर के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं से यात्रा शुरू करने से पहले एसएएसबी द्वारा स्थापित नियंत्रण कक्ष या हेल्पलाइन से संपर्क कर मौजूदा स्थिति का पता लगाने को कहा गया है।
( Source – PTI )