राजनीति

विधायक अमरपाल बसपा से निष्कासित

विधायक अमरपाल बसपा से निष्कासित
विधायक अमरपाल बसपा से निष्कासित

बहुजन समाज पार्टी :बसपा: विधायक अमरपाल शर्मा को पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के आरोप में आज दल से निकाल दिया गया।

बसपा द्वारा यहां जारी एक बयान में आरोप लगाया गया है कि साहिबाबाद सीट से पार्टी के विधायक अमरपाल शर्मा के खिलाफ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दल के कामों में दिलचस्पी ना लेने और ज्यादातर समय अपने निजी कार्यो में व्यस्त रहने की शिकायत की थी।

बयान के अनुसार इससे पार्टी तथा क्षेत्र के लोगों में भारी गुस्सा एवं आक्रोश इस हद तक है कि इनको पार्टी का टिकट तो दूर उन्हें दल में भी नहीं रखना चाहिये। ऐसे में उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों तथा अनुशासनहीनता के कारण दल से निष्कासित किया जाता है।