
वध के लिए पशुओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने वाली केंद्र सरकार की अधिसूचना को लेकर केरल में उपजे विवाद के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य के अपने तीन दिवसीय दौरे की आज शुरूआत की।
कोच्चि के समीप नेदुंबसेरी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आज सुबह पहुंचे शाह का सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
वह पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित बाइक रैली के साथ आए और बाद में यहां एक सरकारी अतिथि गृह गए।
कोच्चि की यात्रा के दौरान शाह भाजपा प्रदेश कोर समिति की बैठक में शामिल होंगे। इससे पहले वह राज्य में राजग की बैठक में शामिल होंगे और राज्य में ईसाईयों के एक वर्ग का दिल जीतने के प्रयासों के तौर पर बिशप से मुलाकात करेंगे।
केरल में भाजपा नेतृत्व को उम्मीद है कि बिशप के साथ शाह की मुलाकात से अल्पसंख्यक समुदाय को साथ लाने में मदद मिलेगी जिनकी राज्य में 18 से 20 प्रतिशत मतों की भागीदारी है।
धर्मांतरण के विवादित मुद्दे को लेकर हिंदू और ईसाई समुदायों में अक्सर मतभेद रहता है।
( Source – PTI )