
जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना कांग्रेस उम्मीदवार हिलाल अहमद शाह के इस आरोप के बाद आज रोक दी गई कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की गई।
अधिकारियों ने बताया कि मतगणना उस समय रोक दी गई जब शाह और उनके एजेंट मतगणना हॉल से बर्हिगमन कर गए।
उन्होंने कहा कि शाह ने आरोप लगाया कि कुछ ईवीएम में अनिवार्य सील नहीं थी और उन्हें मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को समर्थन देने की प्रक्रिया में बदला गया होगा। महबूबा इस सीट पर उम्मीदवारी पेश कर रही हैं।
( Source – पीटीआई-भाषा )