
भारत ने जंग नियंत्रण और पेपर ब्लीचिंग के लिए इस्तेमाल में लाये जाने वाले रसायन के पाकिस्तान, बांग्लादेश तथा तीन अन्य देशों से आयात पर प्रति टन 118 डालर तक का एंटी डंपिंग शुल्क लगाया है।
यह शुल्क इस रसायन के घरेलू विनिर्माताओं को सस्ते आयात से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए लगाया गया है।
राजस्व विभाग ने बांग्लादेश, ताईवान, कोरिया, पाकिस्तान एवं थाईलैंड से हाईड्रोजन पेरॉक्साइड के आयात पर शुल्क लगाते हुए अधिसूचना जारी की है। उसमें 90 फीसद और उससे अधिक सांद्रता की खाद्य और इलेक्टोनिक श्रेणी अपवाद है।
इस शुल्क का दायरा 27.81-117.94 प्रति टन है और यह पांच साल तक प्रभावी रहेगा।
इससे पहले नेशनल पेरॉक्साइड लिमिटेड और हिंदुस्तान ओर्गेनिक केमिकल्स ने एंटी डंपिंग एवं संबद्ध शुल्क महानिदेशालय से संपर्क कर एंटीडंपिंग जांच की मांग की थी और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड के आयात पर शुल्क लगाने की मांग की थी।
जांच के बाद महानिदेशालय ने राजस्व विभाग को अपनी सिफारिश दी थी।
( Source – PTI )