देश में प्रति कृषि परिवार औसत आय प्रति माह 6426 रूपये होने का अनुमान
देश में प्रति कृषि परिवार औसत आय प्रति माह 6426 रूपये होने का अनुमान

सरकार ने आज बताया कि पिछले एक दशक में देश में कृषि क्षेत्र में कार्यरत लोगों की कुल संख्या में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है और हाल के वषरे में विभिन्न स्रोतों से प्रति कृषि परिवार औसत आय प्रति माह 6426 रूपये होने का अनुमान लगाया गया है।

लोकसभा में प्रो. रवीन्द्र विश्वनाथ गायकवाड के प्रश्न के लिखित उत्तर में कृषि एवं कृषि कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि साल 2003 से 2013 के दौरान किसानों की स्थिति आकलन सर्वेक्षण का कार्य किया गया था। इस समय में जुलाई 2012 से जून 2013 के दौरान कृषि परिवारों की स्थिति का आंकलन सर्वेक्षण किया गया जिसका मकसद कृषि परिवारों की आय एवं व्यय का पता लगाना था।

मंत्री ने कहा कि नवीनतम परिणामों के अनुसार जुलाई 2012 से जून 2013 की अवधि में विभिन्न स्रोतों से प्रति कृषि परिवार औसत आय प्रति माह 6426 रूपये अनुमानित है।

सिंह ने कहा कि जनगणना 2011 के अनुसार देश में कृषि क्षेत्र में कार्यरत लोगों की कुल संख्या विगत दशक के दौरान 12 प्रतिशत बढ़ी है। अर्थात 2001 में यह 23.4 करोड़ से बढ़कर 2011 में 26.3 करोड़ हो गई है। इसके अलावा ग्रामीण रोजगार सृजन योजना आदि के कारण भी गैर कृषि क्रियाकलापों में रोजगार के अवसरों में वृद्धि हुई है।

कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार देश में छोटे, सीमांत एवं मध्यम किसानों सहित किसानों को वित्तीय सहायता एवं प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के लिए अनेक योजनाओं को आगे बढ़ा रही है।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *