शहीद सैनिकों के परिजन को वित्तीय सहायता प्रदान करेंगी अनुराधा पौडवाल
शहीद सैनिकों के परिजन को वित्तीय सहायता प्रदान करेंगी अनुराधा पौडवाल

जानी-मानी पाश्र्व गायिका अनुराधा पौडवाल ने पांच शहीद सैनिकों के परिवार वालों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है।

गायिका ने संगीत और सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 18 फरवरी को महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव द्वारा उन्हें सम्मानित किये जाने के दौरान सूर्योदय फाउंडेशन के जरिए शहीदों के परिजनों को 50-50 हजार रूपये देने की योजना बनायी है। गायिका इस संगठन का हिस्सा हैं।

पौडवाल ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘‘हम पांच शहीदों के परिवार वालों को सम्मानित करने और 50-50 हजार रूपये देने जा रहे हैं। हमारे तरफ से यह एक छोटी सी पहल है लेकिन जिस तरह से हम कुछ कर सकते हैं उस तरह से अपना समर्थन देना चाहते हैं।’’ हाल में चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पदम श्री से सम्मानित 64 वर्षीय गायिका ने उम्मीद जताई कि सरकार एक ऐसी योजना लेकर आएगी जिसमें सेना के बच्चों को आरक्षण दिया जाएगा।

‘आशिकी’, ‘राम लखन’, ‘साजन’ और ‘दिल’ जैसी हिन्दी फिल्मों में अपनी आवाज देने वाली राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गायिका अनुराधा पौडवाल :64: ने इसके अलावा भक्ति संगीत, भजन, मंत्र और स्तोत्र भी गाये हैं।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *