कोलकाता में पत्रकारों पर हमले की एनयूजेआई ने की निन्दा

कोलकाता में वाम मोर्चे के प्रदर्शन की कवरेज कर रहे पत्रकारों को पुलिस द्वारा पीटे जाने की राष्ट्रीय पत्रकार संघ..एनयूजे-आई ने निन्दा की है और घटना की जांच के लिए एक तथ्यान्वेषण समिति भेजने का फैसला किया है ।

इस घटना में कई मीडियाकर्मी घायल हुए जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया ।

यहां जारी एक विज्ञप्ति में संगठन के अध्यक्ष रास बिहारी ने कहा कि कोलकाता में पुलिस द्वारा पत्रकारों की निर्ममता से पिटाई किए जाने की घटना निन्दनीय है ।

उन्होंने कहा कि संगठन घटना की जांच के लिए एक तथ्यान्वेषण समिति भेजेगा । उन्होंने मांग की कि पश्चिम बंगाल सरकार को घटना की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित करनी चाहिए और दोषी पुलिस अधिकारियों को दंडित करना चाहिए ।

विज्ञप्ति के अनुसार पश्चिम बंगाल पत्रकार संघ :डब्ल्यूबीयूजे: के अध्यक्ष प्रबीर चटर्जी ने एनयूजेआई को सूचित किया है कि घटना में महिला पत्रकारों सहित कम से कम 50 मीडयाकर्मी घायल हुए हैं ।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *