
बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी से पहले केंद्र ने सभी राज्यों से सतर्क रहने और शांति सुनिश्चित करने को कहा है जिससे देश में कहीं भी सांप्रदायिक तनाव की घटनायें सामने न आयें।
मंत्रालय के एक अधिकारी ने आज कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक पत्र में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को बताया कि संवेदनशील जगहों पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती करें और अतिरिक्त सतर्कता बरतें जिससे शांतिभंग करने की किसी भी साजिश को विफल किया जा सके।
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद का विध्वंस कर दिया गया था।
( Source – PTI )