
केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय और बाबुल सुप्रियो ने आज पश्चिम बंगाल सरकार के केंद्र के साथ कथित असहयोग की निंदा करते हुए कहा कि यह देश के ‘‘संघीय ढांचे का प्रत्यक्ष अपमान’’ है। यहां कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) क्षेत्रीय कार्यालय की एक नई इमारत के उद्घाटन के लिए केंद्रीय श्रम मंत्रालय के एक समारोह में पश्चिम बंगाल सरकार के हिस्सा न लेने की दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने आलोचना की।
केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने समारोह के दौरान कहा, ‘‘यह कर्मचारियों का समारोह है और यह राज्य के विकास से जुड़ा मुद्दा है। इसमें राजनीति कैसे आ सकती है? इसमें सभी दल और लोग शामिल हैं।’’
( Source – PTI )