राजनीति

केजरीवाल का पंजाब से कोई लगाव नहीं : बादल

केजरीवाल का पंजाब से कोई लगाव नहीं : बादल
केजरीवाल का पंजाब से कोई लगाव नहीं : बादल

मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने दिल्ली में अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल पर आज आरोप लगाया कि उनका पंजाब या यहां के लोगों से कोई लगाव नहीं है और उनकी एकमात्र मंशा चुनावी राज्य में सत्ता हासिल करना है ।

बादल ने यहां कलानौर में एक कॉलेज और सब डिवीजन परिसर की आधारशिला रखने के बाद कहा, ‘‘सतलुज-यमुना लिंक नहर मुद्दे पर केजरीवाल का बयान इस घटनाक्रम पर राजनीतिक फायदा लेने के मकसद से दिया गया। वह दिल से राज्य के खिलाफ हैं।’’ उन्होंने दावा किया कि आप नेता लोगों को गुमराह करने के लिए अपनी सुविधा के हिसाब से मुद्दे पर अपना रूख ‘‘बदल’’ लेते हैं।

हाल में केजरीवाल ने सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस पर एसवाईएल मुद्दे पर पंजाबियों को ‘‘बेवकूफ’’ बनाने का आरोप लगाया था।

( Source – PTI )