पहलवान नरसिंह यादव का ओलंपिक खेलने का सपना टूटा, चार साल का प्रतिबंध
पहलवान नरसिंह यादव का ओलंपिक खेलने का सपना टूटा, चार साल का प्रतिबंध

भारतीय पहलवान नरसिंह यादव की किस्मत ने अचानक से फिर पलटी खाई और खेल पंचाट ने राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी द्वारा उन्हें दी गई क्लीन चिट को खारिज करते हुए ओलंपिक से बाहर करने के साथ डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण चार साल का प्रतिबंध लगा दिया ।

विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी : वाडा : ने नाडा द्वारा नरसिंह को दी गई क्लीन चिट के खिलाफ खेल पंचाट में अपील की थी ।

खेल पंचाट ने कल चार घंटे तक चली सुनवाई के बाद जारी बयान में कहा ,‘‘ संबंधित पक्षों को सूचित किया जाता है कि अपील स्वीकार कर ली गई है और नरसिंह यादव पर आज से चार साल का प्रतिबंध लगाया जाता है और अगर उस पर पहले अस्थायी निलंबन लगाया गया था तो वह अवधि इसमें से कम कर दी जायेगी ।’’ इसमें कहा गया ,‘‘ इसके अलावा 25 जून 2016 से लेकर अब तक नरसिंह के सभी प्रतिस्पर्धाओं में नतीजे खारिज हो जायेंगे और उनके पदक , अंक , पुरस्कार वापिस ले लिये जायेंगे । खेल पंचाट की पेनल यह मानने को तैयार नहीं है कि वह साजिश का शिकार हुआ है । इसके कोई सबूत नहीं है कि उसकी कोई गलती नहीं थी और डोपिंग निरोधक नियम उसने जान बूझकर नहीं तोड़े । इसीलिये पेनल ने उस पर चार साल का प्रतिबंध लगाया ।’’ इसके साथ ही नरसिंह के रियो ओलंपिक के सफर की विवादों से भी दुखद दास्तान का अंत हो गया ।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *