
अधिकारियों ने श्रीनगर के तीन पुलिस थाना क्षेत्रों में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियाती तौर पर लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी है।
श्रीनगर जिला मजिस्ट्रेट फारूक अहमद लोन के आदेश के बाद पुराने शहर के तीन थानाक्षेत्रों में प्रतिबंध लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि नोहट्टा, एमआर गुंज और सफकदल तीन थाना क्षेत्रों में प्रतिबंध लगाया गया है।
आदेश में कहा गया है कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एहतियाती तौर पर यह प्रतिबंध लगाए गए हैं। हालांकि इसके कोई उचित कारण नहीं बताए गए हैं।
बहरहाल एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व वाली अलगाववादी हुर्रियत कान्फ्रेंस के ‘हफ्ता-ए-शहादत’ :शहीद सप्ताह: कार्यक्रम के कारण ये प्रतिबंध लगाए गए हैं।
( Source – PTI )