
दुधवा नेशनल पार्क के गेंडा पुनर्वास क्षेत्र में सबसे बुजुर्ग गेंडे ‘बांके’ की मौत हो गयी है।
बांके को 1984 में चार अन्य गेडों के साथ असम से दुधवा लाया गया था। दुधवा में जो 32 गेंडे इस समय हैं, उनमें से अधिकतर बांके के परिवार के हैं।
दुधवा के उप निदेशक महावीर कौजलगी ने बांके की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि बांके को बुधवार को गेंडा पुनर्वास क्षेत्र में मृत पाया गया। तीन वन्यजीव चिकित्सकों ने आज बांके के शव का पोस्टमार्टम किया।
उप निदेशक ने बांके की मौत की वजह वृद्धावस्था में होने वाली समस्याएं बतायी हैं।
( Source – PTI )