बीसीसीआई प्रशासक मसला : न्यायालय ने नरीमन के स्थान पर दीवान को नियुक्त किया
बीसीसीआई प्रशासक मसला : न्यायालय ने नरीमन के स्थान पर दीवान को नियुक्त किया

उच्चतम न्यायालय ने बीसीसीआई प्रशासकों के लिये नामों का सुझाव देने के मामले में अदालत की सहायता करने में असमर्थता जताने के बाद आज मशहूर अधिवक्ता एफ एस नरीमन के स्थान पर वरिष्ठ वकील अनिल दीवान को नियुक्त किया। नरीमन ने मुख्य न्यायाधीश टी एस ठाकुर की अगुवाई वाली पीठ को बताया कि उन्होंने 2009 में वकील के रूप में भारतीय क्रिकेट बोर्ड का प्रतिनिधित्व किया था और इसलिए वह इस प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। इसके बाद पीठ ने दीवान को इस मामले में न्यायमित्र के रूप में अदालत की मदद कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल सुब्रहमण्यम के साथ काम करने और बीसीसीआई का कामकाज देखने के लिये प्रशासकों के नाम सुझाने के लिये कहा। पीठ में न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और डीवाई चंद्रचूड़ भी शामिल हैं। अदालत ने इन दोनों वकीलों को दो सप्ताह के अंदर संभावित प्रशासकों के नामों का सुझाव देने के लिये कहा था। शीर्ष अदालत ने कल अनुराग ठाकुर और अजय शिर्के को क्रमश: बीसीसीआई अध्यक्ष और सचिव पद से हटाने का आदेश दिया था।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *