
लोकसभा में आज भाजपा के एक सदस्य ने केरल की माकपा सरकार पर भीड़ द्वारा पीट पीट कर हत्या का शिकार हुए जुनैद के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया और साथ ही प्रदेश में आगजनी के कारण बेघर हुए लोगों को पर्याप्त मुआवजा दिए जाने की मांग की।
सदन में शून्यकाल के दौरान भाजपा की मीनाक्षी लेखी ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि रविवार को वित्त और रक्षा मंत्री ने राज्य का दौरा किया और उसी दिन प्रदेश की माकपा सरकार ने जुनैद के परिजनों को दस लाख रूपये का मुआवजा देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि संघीय ढांचे के अनुसार राज्य सरकार को राज्य के लोगों के संबंध में ही कार्रवाई करने का अधिकार है। प्रदेश में 500 लोगों के घर जला दिए गए , लोग बेघर हो गए । 13 महीने में 14 लोगों की हत्या की गई जिनमें से चार दलित समुदाय के थे । लेकिन प्रदेश सरकार ने इन लोगों के लिए कोई मुआवजा घोषित नहीं किया।
लेखी ने कहा कि राज्य के प्रभावित लोगों के लिए मुआवजा देना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि उसका कर्तव्य भी है।
उन्होंने कहा कि माकपा सरकार जुनैद के नाम पर राजनीति करना चाहती है।
उनकी इस बात का माकपा सदस्यों ने कड़ा विरोध किया। उल्लेखनीय है कि जून महीने में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक ट्र्रेन में जुनैद नामक किशोर की कुछ लोगों ने पीट पीट कर हत्या कर दी थी।
( Source – PTI )