
अन्नाद्रमुक महासचिव वीके शशिकला और मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम के बीच जारी जुबानी जंग के दौरान बीते तीन दिन से तमिलनाडु से दूर रह रहे तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव आज दोपहर को चेन्नई के लिए रवाना होंगे।
चेन्नई लौटने के राज्यपाल के निर्णय से यह अटकलें लगने लगी है कि क्या वह शशिकला को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के लिए लौट रहे हैं। शशिकला ने बगावत करने वाले पनीरसेल्वम के खिलाफ अन्नाद्रमुक विधायकों को अपने पाले में कर लिया है जबकि पनीरसेल्वम ने विधायकों के अपने साथ होने का दावा किया है।
राज भवन के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘राज्यपाल मुंबई से चेन्नई के लिए दोपहर एक बजकर 25 मिनट पर जेट एयरवेज के विमान से रवाना होंगे।’’
( Source – PTI )