
पुलिस ने चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र में आज तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से आठ किलोग्राम से भी ज्यादा चरस बरामद की है ।
चंपावत जिले में इस साल चरस बरामदगी की यह तीसरी घटना है ।
लोहाघाट की पुलिस थानाध्यक्ष मीनाक्षी नौटियाल ने बताया कि गिरफ्तार तीन अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है ।
गिरफ्तारी के समय अभियुक्त 8.20 किलोग्राम चरस को नयी दिल्ली में कहीं बेचने के लिये ले जा रहे थे ।
चंपावत जिले में चरस बरामद होने की यह तीसरी घटना है । इससे पहले जिले से जनवरी में 910 ग्राम और मार्च में 3.8 किलोग्राम चरस बरामद की गयी थी ।
( Source – PTI )