
पयागपुर थानाक्षेत्र में पुलिस ने तस्करों के ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो घरों में चोरी की वारदात कर चोरी के सामान को बेचता था और फिर उस धन से नेपाल से चरस लाता था। गिरोह के पकड़े गये सदस्यों के पास से एक किलो 300 ग्राम चरस बरामद हुई है।
पुलिस अधीक्षक सालिकराम वर्मा ने आज बताया कि गिरोह के छह सदस्यों को कल पकड़ा गया। चरस बहराइच और आसपास के इलाकों में बेची जाती थी।
चोरी की बढ़ रही वारदात और चरस के कारोबार की सूचना पर स्वाट टीम को लगाया गया। वर्मा ने बताया कि एक विद्यालय के निकट छह शातिर तस्करों को पकड़ा गया जिन्होंने बहराइच जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।
वर्मा के मुताबिक, पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि पहले तो वो लोग घरों में चोरियां करते थे और फिर चोरी के माल को बेच कर नेपाल से चरस की तस्करी करते थे।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से एक किलो 300 ग्राम चरस, दो देसी तमंचे और छह जिंदा कारतूस के साथ चोरी का सामान बरामद किया गया है। पुलिस गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।
( Source – PTI )