
भाजपा विधायक कपिल देव अग्रवाल की आंख जख्मी हो गई जब तीन युवकों ने उनपर उस वक्त लाल मिर्च पाउडर फेंका जब वह अपने कार्यालय में लोगों से मिल रहे थे।
पुलिस अधीक्षक :अपराध: प्रदीप गुप्ता ने बताया कि अग्रवाल पर कपिल कुमार और दो अज्ञात लोगों ने हमला किया। उनपर हत्या का प्रयास करने का आरोप दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि युवक विधायक के कमरे में घुस गए और उनपर मिर्च पाउडर फेंका। विधायक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
( Source – पीटीआई-भाषा )