
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल के पहले ही तीन महीने में विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त 91 मरीजों को इलाज के लिये करीब 1.19 करोड़ रपये की सहायता प्रदान की है।
सरकारी प्रवक्ता ने यहां बताया, Þ Þमुख्यमंत्री ने करीब 1.19 करोड़ रपये की सहायता विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त 91 रोगियों को इलाज के लिये दिये। Þ Þ उन्होंने बताया कि इनमें से अधिकतर रोगी कैंसर, यकृत, गुर्दे और दिल से संबंधित बीमारियों से पीड़ित थे।
यह सभी रोगी लखनउ, इलाहाबाद, कानपुर, हाथरस, इटावा, फरूखाबाद, जालौन, देवरिया, सोनभद्र, खीरी, महाराजगंज, गोरखपुर, मिर्जापुर, ललितपुर के अलावा अन्य जिलों के थे।
( Source – PTI )