
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के निवासियों के लिए आज की सुबह काफी सर्द रही। हल्की बारिश के कारण पारे में गिरावट हुई। यहां का न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस कम है।
मौसम विभाग के अधिकारी के मुताबिक लोधी रोड, पालम और रिज के अंदर आने वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई, वहीं आयानगर में 6.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। वातावरण में नमी का स्तर 84 फीसदी दर्ज किया गया।
अधिकारी ने बताया कि यहां का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है । दिन के दूसरे पहर में बारिश का पूर्वानुमान नहीं लगाया गया है।
( Source – PTI )