
पंजाब और हरियाणा में सर्दी लगातार तेज हो रही है और दोनों प्रदेशों की राजधानी चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है ।
मौसम विभाग ने आज यहां बताया कि पंजाब के फरीदकोट में छह डिग्री, बठिंडा में 6.6 डिग्री, अमृतसर में 6.4 डिग्री, लुधियाना में 7.7 डिग्री, पटियाला में नौ डिग्री तथा गुरदासपुर में 8.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है ।
दूसरी ओर हरियाणा के करनाल और हिसार में न्यूनतम तापमान क्रमश: सात डिग्री तथा 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है । प्रदेश के नरनौल तथा अंबाला में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री तथा नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है ।
( Source – PTI )