राजनीति

कावेरी संकट: कांग्रेस ने बंद का समर्थन किया

कावेरी संकट: कांग्रेस ने बंद का समर्थन किया
कावेरी संकट: कांग्रेस ने बंद का समर्थन किया

कांग्रेस की तमिलनाडु इकाई ने कावेरी जल विवाद को लेकर कल किसान एवं व्यापारी संगठन द्वारा आहूत किए गए एक दिन के बंद को आज समर्थन दिया ।

सब्जी और दूध कारोबारी भी बंद में शामिल होंगे। उनके संबंधित संगठनों ने यह जानकारी दी।

नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तिरूनवुक्करासर ने बंद के प्रति पार्टी के समर्थन की घोषणा की।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘मैं पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से बंद में शामिल होने का अनुरोध करता हूं। ’’ उन्होंने लोगों से इसे सफल बनाने में पूरा सहयोग देने की अपील की।

इसी बीच राज्यभर में सब्जी कारोबारी बंद के समर्थन में अपनी दुकानें बंद रखेंगे।

चेन्नई के कोयाम्बेडू में ऑल होलसेल ट्रेडर्स एसोसिएशन के सलाहकार वी आर सौंदरराजन ने बताया कि हजारों सब्जी कारोबारी एवं संबंधित श्रमिक काम से दूर बंद में शामिल होंगे।

तमिलनाडु मिल्क एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक और अध्यक्ष एस ए पोन्नुसामी ने कहा कि इसी तरह दूध व्यापारी भी बंद से जुड़ेंगे।

कई संगठनों ने इस बंद का समर्थन किया है जिनमें राजनीतिक दल भी शामिल हैं।

( Source – पीटीआई-भाषा )