
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने कहा कि शहर भले ही प्रदूषण संबंधी आपात स्थिति की चपेट में हो लेकिन भलस्वा जैसी ढलाव क्षेत्रों से अब भी विषैला धुआं उठ रहा है।
सीपीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज कहा कि बोर्ड स्थिति को देखते हुए उत्तर दिल्ली नगर निगम को कारण बताओ नोटिस दे सकता है।
सीपीसीबी की एक टीम ने शहर के ढलाव क्षेत्रों में कचरा जलाने पर लगी रोक के कार्यान्वयन की स्थिति का जायजा लिया जिसके बाद यह फैसला लिया गया। अधिकतर ढलाव क्षेत्रों की उपयोगिता खत्म होने के बाद भी उनका इस्तेमाल किया जा रहा है।
अधिकारी ने नाम सार्वजनिक ना करने की शर्त पर कहा, ‘‘टीम ने भलस्वा ढलाव क्षेत्र में आग की जानकारी दी। हमारी टीमें गाजीपुर जैसे दूसरे ढलाव क्षेत्रों का भी जायजा लेगी।’’
( Source – PTI )