
जीजेएम के अनिश्चितकालीन बंद के 39 वें दिन दाजिर्लिंग में स्थिति आज भी तनावपूर्ण रही हालांकि पहाड़ियों में कहीं से भी हिंसा या आगजनी की खबर नहीं है।
पुलिस और सुरक्षा बल पहाड़ियों में गश्ती पर है । दवा दुकानों को छोड़कर रेस्तरां, होटल, स्कूल और कॉलेज बंद रहे ।
जीजेएम ने गोरखालैंड को लेकर अपनी मांग के समर्थन में पहाड़ियों के विभिन्न हिस्से में रैलियां निकाली ।
सुबह के समय कुछ राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक नेपाली परिधान में रैलियां निकाली । रैलियों में गोरखालैंड के समर्थन में नारे लगाए गए ।
बंद के कारण पहाड़ियों में खाद्य की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित होने के बीच जीजेएम और एनजीओ के कार्यकर्ताओं को कई जगहों पर स्थानीय लोगों को अनाज वितरित करते देखा गया।
( Source – PTI )