
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र आज चौथे दिन भी धुंध की मोटी चादर से ढका हुआ है जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कतें आ रही हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े पांच बजे दृष्यता सीमा 1000 मीटर की थी, लेकिन साढ़े आठ बजे तक वह घटकर महज 400 मीटर रह गयी।
दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 93 प्रतिशत रही।
मौसम विभाग का कहना है कि आज दिन में हल्की हवा चलने का अनुमान है जिससे धुंध छंटने में कुछ मदद मिलेगी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘आज दिन में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।’’
( Source – PTI )