
एक महीने के भीतर 200 गार्डर खड़े करके दिल्ली मेट्रो ने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह बना ली है।
ये गार्डर नोएडा से ग्रेटर नोएडा गलियारे में खड़े किए गए हैं।
डीएमआरसी प्रमुख मंगू सिंह को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस का प्रमाण पत्र औपचारिक रूप से आज सौंपा गया।
डीएमआरसी ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘भारत में महीने भर के भीतर किसी भी मेट्रो गलियारे में खड़े किए गए यू आकार के ये सर्वाधिक संख्या में गार्डर हैं।’’ तीस किमी लंबे इस गलियारे में ऐसे 2002 गार्डर डाले गए हैं। इस गलियारे में 21 स्टेशन होंगे।
( Source – PTI )