
आम आदमी पार्टी का परोक्ष जिक्र करते हुए लोकसभा में आज शिरोमणि अकाली दल के सदस्य ने कहा कि देश में अराजकता का माहौल पैदा करने वाली ऐसी पार्टियों पर प्रतिबंध लगना चाहिए।
शिरोमणि अकाली दल के प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस प्रकार की पार्टियां समाज में अराजकता फैलाना चाहती हैं। उन्होंने आप पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि आए दिन दिल्ली में उसके किसी न किसी विधायक को महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपों में गिरफ्तार किया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि इसी पार्टी का एक व्यक्ति जामा मस्जिद से पवित्र ग्रंथ कुरान को पंजाब के मलेरकोटला ले गया और वहां उसके पन्ने फाड़ कर फेंक दिए गए। उसके बाद वहां अराजकता और पथराव की स्थिति पैदा हो गयी। दो संप्रदायों में झगड़ा हुआ।
माजरा ने सदन से अपील की कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और ऐसे दलों पर प्रतिबंध लगाया जाए।
( Source – पीटीआई-भाषा )