
टाउन ऐंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने फरीदाबाद के लिए मसौदा विकास योजना तैयार कर ली है।
आधिकारिक विज्ञप्ति में आज बताया गया कि मसौदा विकास योजना वर्ष 2031 तक के लिए 38 लाख की अनुमानित आबादी के लिहाज से तैयार की गई है।
समिति की बैठक मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई। खट्टर ने अधिकारियों को गगनचुंबी इमारतों के निर्माण का निर्देश दिया ताकि लोगों को अधिकाधिक खुली जगह मिले।
खट्टर ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण इलाकों के व्यवस्थित विकास के लिए और वहां शहरी इलाकों के बराबर सुविधाएं देने के प्रति प्रतिबद्ध है।
विज्ञप्ति में बताया गया कि टाउन ऐंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने फरीदाबाद के लिए मसौदा योजना 14 जुलाई, 2014 को प्रकाशित की थी। तब से 478 आपत्तियां और 164 सुझाव प्राप्त हुए। उन्हें देखने के बाद, कल की बैठक में जिला स्तरीय समिति और मेट्रोपोलिटन प्लानिंग कमेटी के सुझावों पर विचार विमर्श किया गया और मसौदा विकास को अंतिम रूप दिया गया।
( Source – PTI )