
उत्तराखंड के डीजीपी एम ए गणपति ने सोशल मीडिया पर चल रही इन अफवाहों को खारिज कर दिया कि राज्य सरकार के साथ अच्छे संबंध न होने की वजह से वह परिवीक्षा पर वापस दिल्ली जा सकते हैं।
गणपति ने कहा कि प्रशासन के साथ उनका अच्छा तालमेल है।
राज्य पुलिस मुख्यालय के मीडिया प्रकोष्ठ की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है ‘‘डीजीपी के बारे में सोशल मीडिया पर गुमराह करने वाला संदेश चल रहा है। इसमें कोई सचाई नहीं है। सच तो यह है कि वह फिलहाल एक कार्यक्रम के सिलसिले में हैदराबाद गए हैं।’’ इस बीच डीजीपी ने कहा है कि अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।